आवारा पशुओं से किसानों में दहशत हसनपुर में भाकियू का धरना फसल बर्बादी और मोतो का मुद्दा उठाया

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर ब्लॉक कार्यालय पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकेट गुट ने धरना प्रदर्शन किया किसानों ने खंड विकास अधिकारी प्रतिभा अग्रवाल और समाज कल्याण अधिकारी हरविंदर सिंह का घेराव किया कई ग्रामीणों की मौत
ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह चौहान ने बताया कि हसनपुर तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं के हमलो से कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी हैं किसान घायल हुए हैं इन पशुओं ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया पानी छोड़ने की मांग
किसान नेता संजीव बालियान ने मध्य गंगा नहर में तुरंत पानी छोड़ने की मांग की उन्होंने कहा कि फ़सलो को सूखने से बचाने के लिए यह जरुरी है साथ ही सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली की मांग भी की
शिशपाल सिंह ने तहसील स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार और चकबंदी विभाग में हो रही अनियमितताओ को रोकने की मांग की किसानों ने आवारा पशुओं को गोशाला भिजवाने की मांग भी की धरने की अध्यक्षता रोहतास ने की कार्यक्रम में सीता आर्य बलराम सिंह धर्मेंद्र सिंह विपिन कुमार कैलाश सिंह महेंद्र सिंह आनंदपाल सिंह हरिओम सिंह और कुशल चौधरी समेत अन्य कई किसान मौजूद रहे