चिटफंड कंपनी बना धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। एलयूसीसी नाम की चिटफंड कंपनी बना कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 612/24 धारा 111/318/61(2)/351(3)/352 बीएनएस व धारा 3/21 अविनियमित जमा योजना निक्षेप अधिनियम 2019 में वांछित अभियुक्तगण 01- विनय कुमार पुत्र अनन्त कुमार नि० 14 ईदगाह पुलिया नं0 9 निकट नई पुलिस चौकी थाना प्रेमनगर जिला झांसी 02-संजीव खरे पुत्र महावीर प्रसाद खरे नि० औरेखी थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन हाल पता वेयर हाउस के पीछे मुहल्ला खडेरा थाना कोतवाली जालौन जिला जालौन 03 विपुल शुक्ला पुत्र दिनेश चन्द्र शुक्ला नि० ग्राम जलाला थाना कुरारा जिला हमीरपुर हाल नि० सुशील नगर थाना कोतवाली उरई जिला जालौन को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय पेश किया गया। थाना कोतवाली पर शिकायतकर्ताओं के
द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिये एलयूसीसी नाम की एक चिटफंड कम्पनी के माध्यम से धोखाधड़ी कर षड्यन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये विभिन्न व्यक्तियों के रूपये लेकर हड़प लेना एवं प्रार्थीगणों द्वारा अपना रूपया वापस मांगने पर टाल-मटोल करते हुये गाली-गलौच करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी।