स्टार्टअप महाकुंभ में आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन के स्टार्टअप “हैक्सर” को 5 लाख रुपये की ग्रांट-वरिष्ठ नागरिकों के लिए फैशन और सुविधा का अभिनव संगम बना “हैक्सर”

एनपीटी साहिबाबाद ब्यूरो
साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन से इनक्यूबेटेड स्टार्टअप हैक्सर ने स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में शानदार सफलता हासिल की है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनुकूलित परिधान तैयार करने वाले इस नवाचार को विजेता घोषित किया गया है, जिसके तहत हैक्सर को ₹5 लाख की ग्रांट प्रदान की गई है। साथ ही, 3 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले ‘स्पीड डेटिंग विद इनवेस्टर्स’ सत्र में भाग लेने का विशेष अवसर भी मिला है। इस मंच के माध्यम से हैक्सर को देश-विदेश के प्रमुख निवेशकों और वैश्विक साझेदारों से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर मिलेगा, जो इसके ‘इंडिया टू ग्लोबल’ विज़न को और गति प्रदान करेगा। भारत से लेकर वैश्विक सिल्वर इकोनॉमी तक अपनी पहचान बना रहा है हैक्सर अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए फैशन को गरिमा, सुविधा और आत्मनिर्भरता से जोड़ने का कार्य कर रहा है।
इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए हैक्सर की संस्थापक एवं सीईओ कंचन गुप्ता ने कहा की
“बुज़ुर्ग होना एक सच्चाई है, लेकिन कपड़े पहनना उनके लिए संघर्ष नहीं होना चाहिए। हैक्सर केवल एक ब्रांड नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को गरिमा, आराम और आत्मनिर्भरता लौटाना है। इस मंच पर हमारी जीत इस बात का संकेत है कि दुनिया अब ‘ऐज-फ्रेंडली फैशन’ को अपनाने के लिए तैयार है, और हम इस परिवर्तन का नेतृत्व करेंगे—भारत से लेकर पूरे विश्व तक।”
हैक्सर, एक इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के रूप में, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए ऐसे वस्त्र प्रस्तुत कर रहा है जो पहनने में आसान, आरामदायक और आत्मसम्मान को बढ़ाने वाले हैं। इसकी नवाचारी सोच को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है।
इस उपलब्धि पर कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. अजय कुमार और आईपीईसी टीबीआईI फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका गुप्ता ने स्टार्टअप टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।