गोड्डा

जनसेवक समागम 12 अप्रैल को रांची में, गोड्डा से शामिल होंगे 89 जनसेवक

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा : झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ द्वारा आगामी 12 अप्रैल को लालगुटुआ बैंक्वेट हॉल, कटहल मोड़,रांची में जनसेवक समागम कार्यक्रम 2025 आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग शिल्पी नेहा तिर्की बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। दरअसल, इस समागम कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मंत्री राज्य के सभी जनसेवकों से रूबरू होकर उनके समस्याओं और मांगों के संबंध में सीधा संवाद करेंगी। उक्त जानकारी झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ जिला ईकाई गोड्डा के मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा ने दी। गोड्डा जिला सचिव राजीव साह ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर जनसेवक संवर्ग में काफी उत्साह है। गोड्डा जिले से 89 जनसेवक उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष नंदलाल पंडित ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जनसेवक संघ विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं।संघ के द्वारा जनसेवक संवर्ग की वरीयता सूची प्रकाशन, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी परिवर्तन, पदनाम परिवर्तन, नियमित अंतराल में प्रोन्नति, गैर कृषि कार्य से मुक्ति, कृषि संबंधी कार्य में उचित सहभागिता इत्यादि विभिन्न मांगों को लेकर विभाग से पत्राचार करता रहा है। वहीं मंत्री के द्वारा उपरोक्त सभी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button