पत्रकारिता सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए पत्रकार शशि भगत

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित संगोष्ठी सह सम्मान समारोह कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में पत्रकारिता सेवा रत्न अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित ए बी जे होटल में किया गया।
मौके पर ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने पत्रकार शशि कुमार भगत को सम्मान सौंपा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव सहित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रकारिता सम्मान पाकर पत्रकारों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदार तथा ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देगा। 50वें वर्षगांठ को लेकर आयोजित समारोह का माहौल बेहद गरिमामयी रहा। आयोजन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने पत्रकारों के उपलब्धियों की सराहना की।