बरेली

जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

सर्व प्रथम जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान जैव चिकित्सा प्रबंधन के के संबध में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि विगत माह तक 12 हेल्थ केयर फैसिलिटीस का निरीक्षण किया गया, जिस पर निर्देश दिये गये कि प्रत्येक माह अस्पतालों का निरीक्षण किया जाये। अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम शहरी द्वारा बताया गया कि नगरीय क्षेत्र में चिन्हित किये गये छोटे-बड़े नालों की ग्रुपिंग कर क्षेत्रवार सम्मिलित करते हुये एस0टी0पी0 का प्रस्ताव 10-15 दिन में शासन को प्रेषित कर दिया जायेगा। क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड को निर्देश दिये गये कि इफको एवं अन्य औद्योगिक इकाइयों का पानी बिना उपचारित किये बाहर प्रवाहित ना किया जाये तथा इफको द्वारा डिस्चार्ज को पूर्णतः शोधित ना किये जाने के सम्बध में नोटिस प्रेषित किया जाये। 

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में निर्देश दिये गये कि वर्ष-2025 वृक्षारोपण के लक्ष्यों के दृष्टिगत समस्त विभागों को आवंटित किये गये हैं। वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष स्थल चयन की कार्यवाही करते हुये कार्ययोजना दिनांक 11 अप्रैल 2025 तक प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जाए। इसके अतिरिक्त जिन विभागों की वर्ष-2024 की जीवितता प्रतिशतता मानक से कम है ऐसे विभागों को मृत/सूखे हुये पौधों के स्थान पर नये पौधे लगाने के निर्देश दिये गये। 

जिला गंगा समिति की बैठक में अवगत कराया गया कि दिनांक 13 अप्रैल 2025 को रामगंगा चौबारी घाट पर दिव्य एवं भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त सदस्यों व अन्य अधिकारीगण व मीडिया प्रतिनिधियों से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण/शहरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button