मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने सड़क पर बने गड्ढे को भरने का दिया आदेश

एनपीटी महागामा ब्यूरो
महागामा : झारखंड -बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र हनवारा सन्हौला मुख्य मार्ग हनवारा हटिया चौक के आगे मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा रहने से बड़े-बड़े तलाब नुमा गड्ढे व कीचड़ हो जाने से ग्रामीण व राहगीर गंदे पानी पर चलने को मजबूर हो रहे थे राहगीर जान को हथेली पर रखकर सफर कर रहे थे हनवारा-नाला मुख्य सड़क की बदहाली और बीच सड़क पर गड्ढों में जमा गंदे नाले के पानी की समस्या को नेशनल प्रेस टाईम्स के द्वारा प्रमुखता से खबर उजागर करने के कुछ ही दिनों बाद प्रशासन ने इसपर गंभीरता दिखाई। मामला संज्ञान में आते ही झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से वे गड्ढों और गंदे पानी की वजह से परेशान थे। नाले का पानी सड़क पर जमा होकर न सिर्फ दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा था, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बना हुआ था। नेशनल प्रेस टाईम्स की खबर छपने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने स्वयं संज्ञान लिया और संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। वर्तमान में सड़क की मरम्मत हो रही है और गड्ढों को भर दिया गया है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय ग्रामीण व राहगीर नेशनल प्रेस टाईम्स और सरकार दोनों का आभार जता रहे हैं।
स्थानीय लोगो ने कहा कि “अब लग रहा है कि हमारी आवाज सुनी गई। नेशनल प्रेस टाईम्स ने जो मुद्दा उठाया, उस पर सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। हम इसके लिए धन्यवाद करते हैं।”सड़क की मरम्मत के साथ ही नाले के पानी की निकासी की भी योजना पर काम चल रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या फिर न हो। लोगों ने इंडियन नेशनल प्रेस टाईम्स टीम को आभार व्यक्त किया है ग्रामीणों ने कहा की यह इंडियन पंच खबर का असर है जो आज झारखंड सरकार में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को आदेश दिया और गड्ढे को भरने का काम किया इस कार्य को लेकर लोगों में एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।