संजय नगर व्यापार मंडल का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरी दिन भी जारी रहा

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
संजय नगर व्यापार मंडल का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरी दिन भी जारी रहा।तब तक यह शराब् ठेका यहां से बंद नहीं होगा जब तक धरना प्रदर्शन चालू रहेगा जरूरत पड़ी सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे विपिन गोयल 50 मीटर से कम की दूरी पर प्राचीन शिव मंदिर है। 10 मीटर की दूरी पर 4 नर्सिंग होम है ।ज्वेलर्स सुनारों की दुकान है ज्यादातर दुकानों पर लेडिस बैठी है।व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग।और वार्ड 71 के पार्षद उमेश पप्पू नगर,वार्ड 67 के पार्षद अजय शर्मा ,पार्षद कपिल वशिष्ठ इन तीनो पार्षदों ने धरने पर पहुंचकर व्यापार मंडल को समर्थन दिया है । इस मौके पर संजय नगर व्यापार मंडल chairmen प्रदीप गर्ग संजय नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल महामंत्री हरीश शर्मा वार्ड 71 पार्षद उमेश पप्पू नगर वार्ड 67 पार्षद अजय शर्मा,राजेंद्र गर्ग , राजू भाई ,अजगर अली, अशोक प्रजापति, नरेंद्र चौधरी, ढींगरा इलेक्ट्रॉनिक्स ,सागर ज्वेलर्स ,उपहार ज्वेलर्स, रमेश शर्मा रोहित चौधरी ,पूर्व कोषाध्यक्ष बबलू सिंह , राजा जूते वाले सुमित गुप्ता, राजन वर्मा, चौधरी राशिद अली, गौरव वर्मा, विशाल गुप्ता, मोहन सिंह रावत, जैन साहब,विपिन् हिन्दु,राजन राठी ,सुमित गुप्त,र्और समस्त स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।