इंदरप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ‘स्पर्धा 2025’ आयोजित

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंदरप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ‘स्पर्धा 2025’ का आयोजन किया गया। शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक प्रो. डॉ अजय कुमार, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) प्रो.डॉ मिनाक्षी , यांत्रिकी विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ एसपी सिंह (संयोजक), असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी सिंह,अजय चौहान, स्पोर्ट्स ऑफिसर उज्ज्वल तोमर, फैकल्टी सदस्य, स्टाफ और छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस वर्ष स्पर्धा 2025 में 600 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, जो खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन की मिसाल पेश कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजन ने खेल भावना और सामूहिक ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। स्पर्धा 2025 ने ऊँचाइयों को छूते हुए उत्साह और उमंग के साथ खेलों का उत्सव बना दिया। खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों का जोश देखते ही बनता है। कॉलेज परिसर पूरे जोश और उमंग से सराबोर है।
संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ अजय कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, सहयोग, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास होता है। वहीं स्पोर्ट्स ऑफिसर उज्ज्वल तोमर ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न इनडोर और आउटडोर खेलों की रोमांचक श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, टेबल टेनिस आदि प्रमुख हैं। इस आयोजन ने कॉलेज के छात्रों को न केवल अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि उन्हें एकजुट होकर उत्सव मनाने का एक नया अनुभव भी प्रदान किया।

