जिला श्रम अधिकारी बूंदी अथवा न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्रम संख्या दो बूंदी को स्थानांतरित करें

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी 9 अप्रैल। औद्योगिक न्यायाधिकरण एवं श्रम न्यायालय कोटा में विचारणीय बूंदी के कर्मचारी क्षतिपूर्ति के केस जिला श्रम अधिकारी बूंदी अथवा न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्रम संख्या दो बूंदी को स्थानांतरित करने के बाबत शुभा मेहता माननीय न्यायाधिपति एवं संरक्षक न्यायाधिपति जिला बूंदी राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर को प्रेषित किया गया था जिसमें निवेदन किया कि श्रम आयुक्त श्रम विभाग जयपुर के अनुक्रम में कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के बूंदी में विचाराधीन प्रकरण आदेश दिनांक 26 नवंबर 2014 के जरिए औद्योगिक न्यायाधिकरण एवं श्रम न्यायालय कोटा को हस्तांतरित कर दिए थे अनुसार बूंदी के सभी प्रकरण जो कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम से संबंधित है को माननीय श्रम न्यायालय एवं औद्योगिक न्यायाधिकरण कोटा में स्थानांतरित कर दिया गया जहां पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आरएचजेएस ऑफिसर विराजमान होते हैं यह की बूंदी के अधिवक्ताओं को तथा पक्षकार को आने-जाने में समय वह धन का अनावश्यक व्यय हो रहा है तथा वकीलों के नहीं पहुंचने पर मुकदमे अदम हाजिरी अदम पैरवी में खारिज हो रहे हैं 2024 में लगभग 20 से मामले रहे जो अदम हजारी अदम पैरवी में श्रम न्यायालय एवं औद्योगिक न्यायाधिकरण कोटा के द्वारा कार्य किए गएवर्तमान में कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के जो बूंदी जिले से संबंधित है लगभग 191 मामले विचाराधीन है जिनमे ना तो कोटा न्यायालय में बस हो रही है और यदि बस हो गई तो फिर आदेश नहीं हो रहे हैं इस प्रकार से पीड़ित पक्षकार को न्याय नहीं मिल पा रहा है और पीड़ित और ज्यादा पीड़ित हो रहा है लगभग पांच प्रकरण इजरायल के भी लंबित हैं उपरोक्त परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए आप न्याय हित में एक आदेश जारी करते हुए उक्त प्रकरणों को श्रम न्यायालय एवं औद्योगिक न्यायाधिकरण कोटा से वापस लेकर जिला श्रम अधिकारी बूंदी तथा न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्रम संख्या 2 को भिजवा ने का श्रम करें क्योंकि न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण क्रम संख्या दो बूंदी एक अधिकरण है जो राज्य सरकार का ही है उक्त न्यायालय के पास वर्तमान में कोई ज्यादा काम भी लंबित नहीं है को लेकर अभिभाषक परिषद बूंदी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा द्वारा ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया कि कार्यवाही कर बूंदी के वकीलों और पक्षकारों को शीघ्र सुलभ न्याय प्रदान हो सके। यह जानकारी अभिभाषक परिषद बूंदी मीडिया प्रभारी अंचल राठौर ने दी।