गड्ढे में जलभराव होने से रोजाना आवागमन में हो रही परेशानी

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। शहर के मोहल्ला नेहरू नगर में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह वाली डामर की सड़क से देवगढ़ रोड की ओर जाने वाली सड़क पर नेहरू नगर बाईपास तिराहे के पास डामर वाली सड़क पर बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो गये है। उन गड्डों में सड़क पर ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़क पर जलभराव होने से उतनी जगह की डामर वाली सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। सड़क के ऊपर बड़ी बड़ी गिट्टी भी निकल आई है। इस सड़क से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को, मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं को, पैदल निकलने वाले राहगीरों को व वाहन चालकों को इस जलभराव वाली सड़क पर से रोजाना निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वाहन चालक इस गड्ढे की जलभराव वाली सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे है। स्कूल जाने वाले बच्चों के माता पिता ने, मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं, मोहल्लेवासियों, राहगीरों व वाहन चालकों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस राजकीय सम्प्रेक्षण गृह वाली डामर की सड़क से देवगढ़ रोड की ओर जाने वाली सड़क पर नेहरू नगर बाईपास तिराहे के पास डामर वाली सड़क पर बहुत बड़ा गड्डा होने व गड्ढे में जलभराव हो जाने की समस्या की ओर आकर्षित कराया, लेकिन किसी भी प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारियों ने इस डामर वाली सड़क पर हुये बड़े बड़े गड्डे को गड्डा मुक्त सड़क नही बना पाया है और न ही गड्ढे में जलभराव की समस्या से मुक्ति दिला पाई है। न ही अभी तक इस डामर वाली उखड़ी पड़ी सड़क को ठीक कराने की सुध ली है। एक बार फिर से स्कूल जाने वाले बच्चों के माता पिता ने, मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने, मोहल्ले वासियों ने, राहगीरों ने व वाहन चालकों ने जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस नेहरू नगर बाईपास तिराहे के पास डामर वाली उखड़ी पड़ी सड़क पर बहुत बड़ा गड्डा होने व गड्डा में जलभराव हो जाने की ओर आकर्षित कराते हुये कहा कि मौके पर आकर इस डामर वाली उखड़ी पड़ी सड़क का निरीक्षण करके जल्द से जल्द इस सड़क को गड्डा मुक्त सड़क बनबाया जाये और जो गड्ढे में जलभराव की समस्या है, उस जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाई जाये।