नवरात्रि के छठे दिन बुंदेली भजन सुनकर झूठे श्रोताटहरौली की बडी माता मंदिर पर आयोजित भजन संध्या में बृजेश कुमार ने दी एक बढकर एक प्रस्तुति

एनपीटी झाँसी ब्यूरो
झाँसी/उत्तर प्रदेश : टहरौली – कस्बा की बडी माता मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के छठवें दिवस भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें चिरगांव से आये संगीताचार्य बृजेश कुमार एवं कुमारी अनन्या ने बुन्देली भाषा में धार्मिक भजन एवं गजल गाकर उपस्थित भक्तजनों को भाव विभोर कर दिया।
बडी माता मंदिर में पूजा आरती करने के बाद गायक बृजेश कुमार ने कृपा रइयो तनक करें मइया तौरे पांव परें गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके पहले आयोजन समिति द्वारा कलाकारों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
इसके बाद मौरी चढ गई रे पक्यात, शिवजी की बारात खों सज गये भूत लगा कें टाई कैरय मारूति नई आई, सुनों विनय लंगुर महाराज, दर्शन करवा दो मइया के, भस्मासुर जो का कर रऔ कायरे हाथ हमई पे धर दओ, परों कैरय ते दादा बाई सें करकें वादा मोंडा को करने ब्याव जेठ में के अलावा साथ छूटेगा कैसे मेरा आपका गजल प्रस्तुत की। कुमारी अनन्या ने तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, अम्बे जगदम्बे काली भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। बुन्देली बोली में गाये गये भजनों को सुनकर मौजूद सभी श्रोतागण मस्ती में झूम उठे और पंडाल जय माता दी के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिनेश परिहार, प्रधान टहरौली अमित जैन, सुखलाल कुशवाहा, रिंकू दीक्षित,रामकुमार सोनी, नरोत्तम शर्मा, अशोक सोनी, दीपक दुबे, रविन्द्र सोनी, अवध बंकर, रामदीन नामदेव, लोकोश शर्मा, राजू गुप्ता, पंकज शर्मा, टिंकू यादव,मेजर चौहान, जीतू चौहान, सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।