डीसी मनीष कुमार ने नेशनल हाई-वे की निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण वाले रैयतों से की संवाद

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), डीसी- एसपी ने जहां जिला के बेहतरी के लिए लगातार अपनी भूमिका सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। वही जिले की कम्युनिकेशन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ संवारने की हर एक अवयवों को स्थापित करने में भी भूमिका निभा रहे हैं। वही शनिवार को हिरणपुर अंचल अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण कैम्प पुराने पंचायत भवन सुन्दरपुर में शिरकत किया। वहां सीधे रैयतों से संवाद कर सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के सम्बनध में बताया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में जिन रैयतों का जमीन अधिग्रहण किया जायेगा, वो अपना मुआवजा राशि का भुगतान करवा लें। सड़क निर्माण हो जाने से आमलोगों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही रोजगार के कई विकल्प भी खुलेंगे। यदि कोई रैयत सड़क निर्माण में बाधा डालने का कार्य करते हैं तथा मुआवजा राशि लेने से इंकार करते हैं, उनके लिए कानूनी विकल्प के तहत कार्य कराया जायेगा। रैयतों ने बातों पर सहमति जताई तथा प्रशासन का साथ देने की हामी भरी। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, सभी सुन्दरपुर मौजा के सभी रैयत, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम प्रधान एवं अन्य उपस्थित रहे।