तीन बहनें हुईं गायब, पुलिस ने दो को किया बरामद

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली की पुलिस ने लापता तीन बहनों में से दो को खोज लिया है जबकि एक की तलाश जारी है। ये तीनों बहने गुरुवार को घर से स्कूल के लिए निकली थीं। स्कूल से अपना रिजल्ट लेकर घर नहीं पहुंची और गायब हो गईं। घरवालों के काफी तलाशने के बाद जब कोई खबर नहीं लगी तो पीड़ित परिवार ने अलीगंज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आनन-फानन में बरेली पुलिस के अधिकारियों ने छह टीमें गठित करके छात्राओं की तलाश शुरू की और आज शुक्रवार को तीन में से दो बहनें बरामद हो गईं हैं। बरेली की एसपी अंशिका वर्मा ने दो छात्राओं के बरामद होने की जानकारी दी है। करीब 15-17 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को दो बहनें मिल गई हैं। एसपी अंशिका वर्मा ने कहा कि एक छात्रा जो अभी भी गायब है-जल्द उसे भी तलाश लिया जाएगा। बरेली पुलिस के इस केस को सॉल्व करने और छात्राओं को सकुशल बरामद करने से न सिर्फ परिवार वालों के जान में जान आई है। बल्कि आम लोग भी पुलिस की सराहना कर रहे हैं।