साहेबगंज

साहिबगंज रेल खंड में विकास की संभावनाओं को तलाशने जीएम ने लिया जायजा, हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक एसी कोच का होगा समावेश

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,

साहेबगंज (झा०खं०), ईस्टर्न रेलवे जोन, कोलकाता के जनरल मैनेजर मिलिंद देउस्कर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों के तहत अपने विशेष रेल सेलून‌ से साहिबगंज पहुंचे। जीएम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण भी किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि रेल के क्षेत्र में साहिबगंज के विकास की संभावनाओं को तलाशने का प्रयास चल रहा है। इसी क्रम में यहां पहुंचे हैं। यहां रेल ट्रैक की संख्या में कैसे वृद्धि की जा सकती है, इस पर विचार किया जा रहा है, ताकि इस रेल खंड पर और अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा सके। यहां से कई लंबी दूरी के ट्रेनों का परिचालन करवाने की मांग की जाती रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर स्थापित डीएमयू मेंटेनेंस सेड को जल्द ही ईएमयू मेंटेनेंस सेड में अप ग्रेड किया जायेगा। साहिबगंज में पश्चिमी रेलवे गेट पर रेल ओवर ब्रिज बनाने के लिए रेलवे तैयार है, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज से हावड़ा के लिए चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन में एक अतिरिक्त जनरल बोगी जल्दी लगाया जायेगा। साथ ही आने वाले समय में यहां के लोगों की जरूरत के हिसाब से एक एसी बोगी की व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से रेल क्षेत्रों को विकसित किया जायेगा। इसके पहले यहां पहुंचने पर मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता की अगुवाई में साहिबगंज रेल प्रबंधन की ओर से जनरल मैनेजर का स्वागत किया गया। जनरल मैनेजर सबसे पहले साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ईटीएस वैन का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात उक्त वैन में घुसकर वहां लगे विभिन्न उपकरणों का जायजा लिया। एटीएस वैन से साहिबगंज रेल खंड पर ट्रेनों के चलने के लिए किये गये विद्युतीकरण उपकरणों की जांच पड़ताल कर इसे दुरुस्त किया जा सकेगा। बाद में जनरल मैनेजर ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगाये गये एक नकशे का जायजा लिया और इस नकशे के सहारे साहिबगंज में चल रहे रेल संबंधी विकास कार्यों की जानकारी रेल डिवीजन के अधिकारियों से प्राप्त की। वही मालदा रेल डिवीजन के साथ-साथ यहां के स्थानीय रेल पदाधिकारियों के साथ जनरल मैनेजर डीएमयू मेंटेनेंस सेड पहुंचे। डीएमयू ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए वहां लगे विभिन्न उपकरणों का तकरीबन 1 घंटे तक बारीकी से जांच-पड़ताल की और इसके संबंध में रेल पदाधिकारियों से जानकारी हासिल की। इस दौरान जनरल मैनेजर ने मालदा रेल डिवीजन के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस डीएमयू मेंटेनेंस सेड को पिछले काफी समय से ईएमयू मेंटेनेंस सेड में अपग्रेड करने की मांग की जाती रही है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button