किसानों की चेतावनी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो होगा चक्का जाम

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। जिले भर में किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मासिक बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के पदाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना
भाकियू पदाधिकारी ने आने वाले दिनों में शिकायतों को अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारित कराने की बात कही
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा सरकार किसानों के हितों का ध्यान नहीं रख रही सरकार चाहे जो भी हो किसान की सुनने वाला कोई नहीं
उन्होंने कहा बिजली विभाग लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहा है किसानों के बिजली के बिल कई गुना बढ़ाकर भेजे जा रहे हैं और लगातार छापामारी की जा रही है
उन्होंने कहा किसानों के गन्ने बिलो का भुगतान नहीं हो रहा आलम यह है कि पूरा सीजन शुगर मिलों के मालिकों ने किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया है उन्होंने किसानों की खेती के लिए सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रहे बीजों की कालाबाजारी का आरोप लगाया
रंधावा ने कहा किसान नीलगाय, सूअर, और बंदरों के आतंक से दुखी है उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का अधिकारियों ने समय रहते समाधान नहीं किया तो जरूरत पड़ने पर आगामी दिनों में शहर का चक्का जाम किया जायेगा