अमरोहा के हसनपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल दो बाइक की टक्कर

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई अलीगढ़ मार्ग पर हथीयाखेड़ा गांव के पास दो बाइको की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
हादसे में घायल 28 वर्षीय जसपाल पुत्र जयचंद्र और बिट्टू को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया जसपाल को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई बिट्टू का मुरादाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है
जसपाल रुद्रपुर गांव का रहने वाला था वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था उनके परिवार में पत्नी किरण देवी के अलावा दो बच्चे हैं 10 वर्षीय गौरव और 8 वर्षीय मोहित शुक्रवार शाम जब उनका शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया
पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है मामले की जांच की जा रही है