अहिंसा सेवा ट्रस्ट द्वारा देवनागरी इंटर कॉलेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य का सम्मान

एनपीटी बागपत ब्यूरो
खट्टा प्रहलादपुर/बागपत अहिंसा सेवा ट्रस्ट, खट्टा प्रहलादपुर के तत्वावधान में देवनागरी इंटर कॉलेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार गुप्ता और उपप्रधानाचार्य मनु जैन को भव्य “वैश्य गौरव सम्मान समारोह” में सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया, जिसमें शिक्षा क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि मां अम्बा बालिका डिग्री कॉलेज, ग्वालीखेड़ा के प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता पुट्ठी और अहिंसा सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश जैन रहे। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर, अंगवस्त्र भेंट कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा, “हमें पूर्ण विश्वास है कि डॉ. आशुतोष कुमार गुप्ता और मनु जैन के अनुभव और नेतृत्व से न केवल संस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने में मदद मिलेगी, बल्कि विद्यार्थी भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करेंगे।”
चेयरमैन राकेश जैन ने भी नवनियुक्त प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संस्था को उनसे बड़ी अपेक्षाएँ हैं। सम्मान समारोह में नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार गुप्ता और उपप्रधानाचार्य मनु जैन ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे संस्था की गरिमा और गुणवत्ता को और ऊँचाई देंगे। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. गजराज सिंह, जितेन्द्र कुमार, विकास रावत, अनुज कौशिक, अशोक कुमार यादव, सुशील कुमार, हरीश कुमार, मनीष पाण्डेय, सतीश कुमार, लक्ष्मी नारायण यादव, योगेश त्यागी, श्रीमती मंजू, दीपिका और जय प्रकाश कृष्णराज आदि सम्मिलित रहे।