पाकुड़

पुलिस उप महानिरीक्षक अम्बर लकड़ा ने किया पाकुड़ का दौरा, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में की भागीदारी, दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), संथाल परगना दुमका प्रमण्डल के पुलिस उप महानिरीक्षक अम्बर लकड़ा ने पाकुड़ का दौरा किया। इस दौरान पाकुड़ नगर थाना के नव निर्मित थाना भवन का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण के पश्चात कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। संथाल परगना प्रमण्डल दुमका से आये पुलिस उप महानिरीक्षक अम्बर लकड़ा ने झारखण्ड डीजीपी के निर्देशानुसार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत पाकुड़ नगर थाना परिसर व लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में फरियाद लेकर पहुंचे आम-जनों के शिकायत को बारी – बारी से सुनने के पश्चात त्वरित जांचोपरांत जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मिले आवेदनों को 15 दिनों के अन्दर विधिवत निष्पादन करने हेतु निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। वही जिले के महेशपुर थाना परिसर, पाकुड़ नगर थाना परिसर व लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में करीब 26 आवेदन विभिन्न शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त होने की जानकारी साझा किया गया।  पुलिस उप महानिरीक्षक अम्बर लकड़ा ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत पुलिस पब्लिक के दरमियान बेहतरीन आयाम स्थापित करने की लक्ष्य के ध्यानार्थ एक उत्कृष्ट पंक्ति को दर्शाता है। बीते दिनों आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मेले शिकायत आवेदनों का लगभग निष्पादन किया जा चुका है। साथ ही कुछ जमीन सम्बन्धित मामले को अंचल/ अपार समाहर्ता या फिर जो आवश्यक हो तालमेल से दोनों पक्षों को लेकर उक्त मामले यानी शिकायतों को भी यथाशीघ्र समाधान कर लिया जायेगा।  उन्होंने कहा यह कार्यक्रम आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़े जो अवयव है वो पुलिस प्रशासन के लिए कोई नया अवयव नहीं है, बल्कि पहले से ही है। लेकिन कोशिश होती है कि जो है उसी से बेहतरीन आयाम स्थापित हो, जिससे जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब हो सके। उन्होंने कहा कि उम्र दराज लोग जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता है, उसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, उसके माध्यम से सुदूरवर्ती इलाकों के ऐसे उम्रदराज व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसका निष्पादन में पुलिस के पदाधिकारी निर्देशित गाइडलाइन के मुताबिक उन शिकायतों का समाधान करेंगे। मीडिया के सवाल पर कहा कि फ्री ऑफ कॉस्ट स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु पहल की जायेगी। ताकि पुलिस प्रशासन या अन्य में इच्छा शक्ति रखने वाले युवा बहाली/ नियुक्ति में अपना भागीदारी सुनिश्चित कर सके। पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधों की शिकायत हेतु 1930 का इस्तेमाल करे। साथ ही इसमें अवेयरनेस/ प्रीवेंशन जरूरी है, जिसे साइबर अपराध जैसे घटनाओं से बच सके। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएसपी जितेन्द्र कुमार थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस के जवान सहित फरियाद लेकर आये आमजन मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button