डंपर ने पिता पुत्री सहित तीन को रौंदा एक की मौत

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद ।बुधवार देर रात्रि बेल गाड़ी से गेहूं की फसल लेकर लौट रहे पिता पुत्रियों को डंपर ने रौंद दिया जिससे एक पुत्री की मौके पर मौत हो गई रेवड़ी निवासी जबर सिंह देर रात्रि खेत से गेहूं की फसल काटकर बेल गाड़ी से अपने गांव रेवड़ी कला आ रहे थे तभी रामपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने बेल गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे जबर सिंह अपनी 20 वर्षीय पुत्री फूल कुमारी, गंभीर रूप से घायल हो गए ओर 18 वर्षीय पुत्री रचना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया हादसे पर अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई घटना की जानकारी एंबुलेंस को दी घटना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद लाया गया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जबर सिंह फूल कुमारी की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया।