शराब ठेके पर ओवररेटिंग का विवाद अमरोहा में युवक की हत्या पिता ताउ पर भी हमला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के गजरौला गांव फोनदापुर में शराब की दुकान के पास 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई मृतक की पहचान योगेश के रूप में हुई है घटना शराब की दुकान पर ओवररेटिंग के विवाद से शुरू हुई दोपहर में योगेश और वारसाबाद गांव के राजवीर के बीच कहांसुनी हुई थी हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था
बाद में राजवीर का भाई मनोज अपने साथियों के साथ योगेश को खोजने लगा उन्होंने योगेश के छोटे भाई प्रशांत को गजरौला रेलवे स्टेशन पर घेररकर मारपीट की रात में फैसले की बात कहकर योगेश को बुला लिया
रात करीब 8:00 बजे योगेश अपने पिता जहिनद्र और ताऊ नरेश के साथ शराब के ठेके पास पहुंचा वहां एक कार उनके पीछे लग गई उन्होंने अपनी बाइक दरियापुर गांव की ओर मोडी आरोपियों ने पहले बाइक को टक्कर मारी जिससे नरेश सड़क पर गिर गए पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है मृतक के पिता ने दो सगे भाइयों समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है