बच्चा चोरी के अफवाह तथा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर मेहरमा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
मेहरमा (गोड्डा): मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्तिचक-पिरोजपुर के सिद्धू-कान्हू चौक के पास मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बच्चा चोरी के अफवाह एवं महागामा के उर्जानगर विवाह भवन में 16 अप्रैल को आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बच्चा चोरी के अफवाह को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी प्रकार की सूचना स्थानीय थाना या मुखिया को दे ताकि पुलिस जांच व कारवाई कर सके तथा अफवाह पर ध्यान न दें एवं तुरंत अपने थाना या फिर 110/112 पर संपर्क करें। वहीं उपस्थित लोगों से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर भी चर्चाएं किया। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को महागामा के उर्जानगर विवाह भवन में आयोजित किया जाएगा एवं किसी प्रकार की अपनी समस्या होने पर लोगों को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया।