पथरगामा प्रशासन का दिखा मानवीय चेहरा, पलटे टोटो को उठाकर की मदद, अवर निरीक्षक गौतम कुमार साहा की सराहना

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा/गोड्डा: पथरगामा थाना क्षेत्र में प्रशासन का एक संवेदनशील और मानवीय चेहरा देखने को मिला, जब थाना के सहायक अवर निरीक्षक गौतम कुमार साहा ने एक पलटे हुए टोटो को खुद आगे बढ़कर न सिर्फ उठाया, बल्कि चालक को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उनके इस कार्य की दिल खोलकर प्रशंसा की।
मामला घाट कुराबा से निकली मां वैष्णवी काली पूजा की भव्य कलश शोभायात्रा के दौरान का है। अमडीहा मोड़ के पास जब शोभायात्रा पहुंची, तो सड़क पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई। इसी दौरान एक टोटो असंतुलित होकर पलट गया। स्थिति को समझते हुए ड्यूटी पर तैनात गौतम कुमार साहा तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए टोटो चालक की मदद की। उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से टोटो को सीधा किया और चालक को सुरक्षित रवाना किया।
इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन आमतौर पर सख्ती और अनुशासन के लिए जाना जाता है लेकिन जब ऐसी संवेदनशीलता सामने आती है तो वह समाज में भरोसे की मिसाल बन जाती है। गौतम कुमार साहा की तत्परता और सेवा-भावना निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।
पुलिस प्रशासन का यह रूप लोगों के दिलों में जगह बनाता है और यह साबित करता है कि कानून के रक्षक जरूरत पड़ने पर सहायक और संवेदनशील भी हो सकते हैं।