सुकून के साथ अदा की गई नमाजे ईद, की दुआ, त्यौहार की महकती खुशबू का हुआ समायोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला पाकुड़ सहित पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद- उल- फितर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ईद के शुभ मुहूर्त पर लोग अहले सुबह स्नान कर नमाजे ईद के लिए अपने-अपने ईदगाह में गये और नियमानुसार नमाजे ईद अदा करने के पश्चात लोग देश की तरक्की अमन- चैन, सुकून व सलामती के लिए दुआएं की। नमाजे ईद की महकती खुशबू की चेहरे पर मुस्कुराहट संजोयने के साथ एक- दूसरे के गले लगे एवं ईद मुबारक देते हुए नजर आये। लग रहा था कि ईद की महकती खुशनुमा पल का समायोजन हुआ। नमाजे ईद सुकून और शान्तिपूर्ण माहौल में अदा करने के ध्यानार्थ त्यौहार की खुशीयत को उत्कृष्ट आयाम देने की दिशा में जिला प्रशासन भी एक्टिव देखे गये, हर चौक- चौराहे, नमाजे ईदगाह के आस-पास अन्य में भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। काफी सुरक्षा बलों की तैनाती देखी गई, साथ ही सुरक्षा बलों के द्वारा हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। ईदगाह से वापस अपने घर लौटते वक्त लोगों के चेहरे में ईद की मुस्कान तो देखी ही गई, लेकिन इस खुशनुमा पल में सबसे ज्यादा नन्हे- मुन्ने बच्चे बेहद खुश नजर आया। आपको बता दे त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन हर दृष्टिकोण से एक्टिव है, सभी चौक- चौराहे समेत सेंसिटिव एरिया में हर गतिविधियों पर सुरक्षा बलों के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है, सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर है, ऐसी कोई भी गतिविधि नजर आने पर डायल 112 या फिर नजदीकी थाना में सूचना दें एवं आदर्श नागरिकता का परिचय देते हुए सहयोग करे।