अमरोहा

अमरोहा के हसनपुर में हज यात्रा कि तैयारी 70 जायरीनो को दिया गया विशेष को दिया गया विशेष प्रशिक्षण पासपोर्ट से लेकर स्वास्थ्य तक की जानकारी

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो

अमरोहा के हसनपुर में रविवार को हज यात्रा के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया पत्थर वाली मस्जिद में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हज कमेटी के जिला हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद वसीम ने प्रशिक्षण दिया

दिल्ली से आए हाजी खिजर हाजी असलम और हाजी अनस की टीम ने भी हज यात्रा की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की प्रशिक्षण में हज के नियत अहराम बांधने के तरीके और तवाफ ए जियारत की विधि के बारे में बताया गया साथ ही सफा मरवा मीना मुजदलफा और अराफात के अरकान की जानकारी भी दी गई

जिला हज ट्रेनर ने बताया कि आज एक चुनौतीपूर्ण यात्रा है जिसमें धैर्य की आवश्यकता होती है उन्होंने यात्रियों को सतर्क रहने हो अपने सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है हाजी हुसैन ने जायरीनों को पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजो की तीन प्रत्तियां रखने की सलाह दी है उन्होंने हेल्थ कार्ड और जरूरी दवाइयां साथ रखने पर भी जोड़ दिया है

सफर ए हज 2025 के लिए जनपद से जाने वाले 70 जायरीनो को यह प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में मुजाहिद चौधरी एडवोकेट वकील अहमद एडवोकेट हाफिज मशकुर डॉक्टर कमल इंतजार अहमद जैनुल मंसूरी हाजी कारी शरीफ निसार अहमद मोहम्मद यूनुस और हाजी अजमल सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित थे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button