गोड्डा

बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर की बैठक

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

ठाकुरगंगटी(गोड्डा ): प्रखंड के सभागार में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता वह कनीय अभियंता की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने मनरेगा योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि इस योजना के तहत जो भी कार्य चल रही है उसमें तेजी लाने की जरूरत है इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे कार्य किया जाना है ताकि इस बात का सत्यापन हो सके कि कौन सा ऐसा लाभुक जो इस योजना का हिस्सा बनकर आज तक चुपचाप बैठकर सरकार की राशि का बंदरबाट कर अपने निजी कार्य में उपयोग कर आवास निर्माण किया है या फिर ऐसे गरीब परिवार के लोग जो इस योजना से वंचित रह गए है। कहा कि अधूरे पड़े आवास योजना का भी पूरे सर्वे तैयार कर लिया जाना है ताकि पूरा मामला सामने आ सके। उन्होंने अबुआ आवास योजना को भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने का निर्देश दिया कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ऐसे गरीब परिवार जो आवासहीन है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाना है उस परिस्थिति में वैसे लाभुकों के साथ दलाली नहीं चलेगी तथा कार्य के अनुरूप पूरी रिपोर्ट समर्पित करे ताकि उन्हें भुगतान कराते हुए समय के अनुसार कार्य को पूरा कराया जा सके। उन्होंने सचिव वह रोजगार सेवक को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा क्षेत्र भ्रमण कर पूरी जानकारी उपलब्ध कराए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को भी योजनाओं को बैगर देखे किसी प्रकार का रिपोर्ट तैयार करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही। इस दौरान बीपीओ बेंजामिन हांसदा, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, निरंजन कुमार, हेमंत टुडू, मोहम्मद सहवाज, सुभाष यादव, मनोज कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button