झारखण्ड में नहीं होगा लागू वक्फ संशोधित कानून, पश्चिम बंगाल में बढ़ती हालात पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जताई चिंता

कुंदन कुमार विश्वकर्मा
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), झारखण्ड स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में वक्फ संशोधित कानून लागू नहीं किया जायेगा। धनबाद में एक निजी वैक्सीन सेन्टर के उद्घाटन के दौरान मंत्री ने यह बयान दिया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो” नीति पर चल रही है। साथ ही डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हमारा समुदाय मेहनतकश है और किसी के सामने हाथ फैलाने में विश्वास नहीं करता। उन्होंने वक्फ बोर्ड कानून लागू होने के बाद पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता जताई, जहां हालात लगातार खराब हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। मंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी काम करने के बजाय साजिश के तहत उनके समुदाय पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने गैस, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर भी सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया।