बीच रोड पर खड़ा बिजली का खंबा दुर्घटना को दे रहा न्योता

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर नाराहट ललितपुर जिले के कस्बा नाराहट में महरौनी नाराहट टू लाइन बन रही है जिसमें नाराहट थाने के पास तिराहे पर अभी काम चल रहा है कि थाने तिराहे पर बीच रोड पर बिजली का खंबा दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है।
रोड का काम चल रहा है और बीच तिराहे पर बिजली का खंबा लगा हुआ है जिससे वाहनो को निकलने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कभी भी खंभे से टकरा कर कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। इस ओर ना तो सड़क विभाग वाले कोई ध्यान दे रहे और ना विधुत विभाग वाले अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोई बड़ी घटना होने में देर नहीं लगेगी। बीच तिराहे पर जो एक लाइन डाली गई उसी लाइन के बीचों बीच खंबा खड़ा है और उसके पास ही नाला निकला हुआ है जिसकी वजह से बहा एक खाई सी बनी हुई है। और दूसरी पटरी का निर्माण चालू कर दिया।जिससे बहा निकलने वाले वाहन वाले अपनी जान जोखिम में डाल कर निकल रहे, सड़क विभाग वालो ये भी मुनासिब नहीं समझ रहे बहा पर मिट्टी डाल कर हाल में वैकल्पिक व्यवस्था ही कर दे। अगर खंभे का जल्द से जल्द स्थानांतरण नहीं होता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।