पशु तस्कर सोनू कसाई को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। बारादरी क्षेत्र में रविवार रात पशु तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। जिला अस्पताल में उसका उपचार कराया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम सोनू कसाई है। कुछ दिन पहले कसाई टोला के घर में पशु काटने वाले तस्कर पुलिस की दबिश के दौरान फरार हो गए थे। पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही थी। रविवार रात इनमें से एक आरोपी कासिम उर्फ सोनू कसाई को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कासिम अपने घर के पास मौजूद है। पुलिस टीम पहुंची तो गोकशी के मुकदमे में नामजद अभियुक्त कासिम उर्फ सानू कसाई सामने दिख गया। उसे टोका तो वह पुलिस पर फायर करके भागने लगा।