डॉ अंबेडकर जन कल्याण समिति ने मनाया 134 वा जन्मोत्सव समारोह।

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद: बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्मोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।गोविंदपुरम के बी ब्लॉक स्थित भगवान गौतम बुद्ध पार्क में डॉक्टर अंबेडकर जन्म कल्याण समिति के द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता संविधान शिल्पी प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 134 वा जन्मोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे प्रभात फेरी से हुई प्रभात फेरी भगवान गौतम बुद्ध पार्क बी ब्लॉक से चलकर गोविंदपुरम के सी डी एच ब्लॉक से गौड़ होम्स होते हुए वापस पार्क में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बुद्ध वंदना करने के पश्चात बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में अध्यक्ष यशवंत सिंह ने बाबा साहब के संदेश में समाज के प्रत्येक वर्ग को अपना विकास का मूल मंत्र शिक्षित बनो! संगठित रहो! संघर्ष करो! का नारा दिया है समाज इसी मूल मंत्र को जीवन में धारण कर तरक्की कर रहा है सचिव आर पी सिंह में समिति की उपलब्धियां का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। समिति कार्यकारिणी की पदाधिकारी समाज की गणमान्य व्यक्तियों ने विचार गोष्ठी में उपस्थित अनुयायियों को संबोधित किया। मंच संचालन सह सचिव मीडिया प्रभारी श्याम सागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम समापन के बाद 1:00 बजे भोजन प्रसाद का वितरण किया गया
