जिला कांग्रेस कार्यालय में डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा:जिला कांग्रेस कार्यालय गोड्डा में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई । इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जिला कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ,अकबर अली कार्यालय प्रभारी सोनी सिंह सचिव सुशीला देवी, महासचिव विनय कुमार ठाकुर, प्रियव्रत झा, जुगनू अली ,शुभम जायसवाल अभय जायसवाल ,कुमोद मंडल, महेंद्र दास, हेमकांत मंडल गोड्डा नगर कांग्रेस अध्यक्ष महबूब अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।