मकरेड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी डॉ० भीमराव की 134 वीं जयंती।

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद । गाजियाबाद के मकरेड़ा ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता यज्ञपाल वर्मा ने की ।सर्व प्रथम डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी उर्फ डैनी एवं जयपाल कसाना द्वारा दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन ग्राम प्रधान कृष्ण देव आर्य ने किया।इस पावन पर्व पर ग्राम पंचायत मकरेड़ा में वर्ष 2024- 25 की बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में कशिश नागर पुत्री योगेन्द्र सिंह को 81.33%प्रथम,भूमि खारी पुत्री अनिल कुमार को 80.16%द्वितीय एवं इंटर की परीक्षा में अर्पित कुमार पुत्र कृष्ण कुमार को 86.3% प्रथम ,नेहा खारी पुत्री संजय को 83.8%द्वितीय पुरस्कार से वर्ष 2024-25 में सरकारी नौकरी में चयन होने वाले विदेश खारी पुत्र सलेक भईया उ०प्र ०पुलिस,विधि शर्मा पुत्री दिनेश कुमार उ ०प्र ०पुलिस को, ब्लॉक रजापुर में विकास कार्य हेतु ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी, ग्राम पंचायत सदस्य राजसिंह शर्मा ,सामाजिक कार्यकर्ता जयपाल सिंह कसाना को प्रतीक चिन्ह देकर ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगो से अपील की जब तक हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार एवं अच्छी शिक्षा नहीं देंगे तब तक संविधान के मुख्य शिल्पकार ,सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वाले महान समाज सुधारक डॉ ०भीमराव अंबेडकर के सपनो का भारत नहीं बना सकते ।दक्ष नागर,बृजपाल सिंह केके त्यागी,बीर सिंह आर्य, सलेक भईया ,राजेंद्र खारी आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब के दिए गये नारे “शिक्षित बनो “संगठित रहो”संघर्ष करो” को जीवन में साक्षात् करने का लोगो से आह्वान किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव अंकित कुमार ,फिरे खारी, रूपचंद,ओमवीर , प्रेमचन्द,रणधीर, पासे,जिले,जितेंद्र,छत्रपाल ,रविन्द्र ,पप्पन,केशवीर ,सुनील,राजसिंह जाटव,मुकेश ,मनीष,बृजपाल,लीले, प्रमोद, रतन सिंह,महिपाल ,सतीश ,वीरेंद्र ,हरवीर,कमला रानी,सतबीर,राकेश, मीना,गुड्डी,पूजा,लीला ,शीला,पवनवीर,आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।