अमरोहा

पंजाब में ग्रेनेड हमला: एटीएस के रडार पर अमरोहा, सैदुल की मां से पूछताछ करेगी NIA, पहले भी पकड़े गए हैं आतंकी

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो

अमरोहा : जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के मामले में अमरोहा के कटरा बख्तावर निवासी सैदुल अमीन का नाम सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पंजाब पुलिस का दावा है कि सैदुल अमीन के संबंध आतंकियों से हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद अमरोहा एक बार फिर एटीएस की रडार पर आ गया है

जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने के बाद अमरोहा के सैदुल अमीन का नाम सामने आने के बाद खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई है। सात साल पहले हरकत-उल-हरब-ए-इस्लाम माॅड्यूल का खुलासा होने के बाद अमरोहा एक बार फिर एटीएस की रडार पर है। सैदुल अमीन के बारे में बारीकी से छानबीन की जा रही है

उसके परिचित और रिश्तेदारों पर भी नजर है। 26 दिसंबर 2018 को एनआईए और एटीएस की टीम ने संयुक्त रूप से शहर कोतवाली के मोहल्ला मुल्लाना, पचदरा, इस्लामनगर और नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा में छापा मारा था। संयुक्त टीम की करीब दस घंटे कार्रवाई चली थी

घरों के दरवाजे तोड़कर घुसी टीम ने मोहल्ला मुल्लाना से मुफ्ती सुहैल, मोहल्ला पचदरा से इरशाद, सैदपुर इम्मा निवासी सईद और रईस को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पिस्टल, तमंचे, कारतूस, बारह किलो संदिग्ध आरडीएक्स और एक संदिग्ध राकेट लांचर बरामद किया गया था

जांच में नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के गांव बांसखेड़ी निवासी मौलाना गुफरान के सुहैल से संबंध होने की बात सामने आई थी। कई दिनों की पूछताछ के बाद 20 अप्रैल 2019 को एनआईए ने गुफरान को भी गिरफ्तार कर तेरहवां आरोपी बनाया। गिरफ्तारी के करीब छह महीने बाद एनआईए ने मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

चार्जशीट में हरकत-उल-हरब-ए-इस्लाम के सरगना मुफ्ती सुहैल समेत सईद और मौलाना गुफरान के नाम चार्जशीट में शामिल थे। उधर, शनिवार को अमरोहा नगर के कटरा बख्तावर के रहने वाले सैदुल अमीन का नाम जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने के उजागर होने के बाद अमरोहा सुर्खियों में आ गया है

इसके बाद केंद्रीय एजेंसियां और यूपी एटीएस सक्रिय हो गई है। पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि सैदुल अमीन के लिंक आतंकियों से जुड़े हैं। उधर, सैदुल अमीन की गिरफ्तारी के बाद अमरोहा के लोग हैरत में हैं।
सैदुल की मां से पूछताछ करेगी एनआईए
जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने वाले सैदुल अमीन की मां को एनआईए ने दिल्ली स्थित अपने दफ्तर बुलाया है। उन्हें इसकी जानकारी एक महिला अधिकारी ने फोन पर दी थी। एनआइए सैदुल अमीन के भाजपा नेता के घर पर किए हमले के बारे में उसकी मां से पूछताछ करेगी।

पिता की तीन साल पहले मौत के बाद सैदुल अमीन अमरोहा के मोहल्ला कटरा बख्तावर में अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता है। उसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वह मां के साथ टूटे घर में रहता है

वर्तमान में सैदुल अमीन दिल्ली के शादीपुर में वेल्डिंग का काम करता है। रमजान के पूरे महीने में घर पर ही था। ईद के तीन दिन बाद सैदुल अमीन दिल्ली गया था। इसके बाद नौ अप्रैल को घर वापस लौटा था। उसने अपनी मां को आधार कार्ड लेने आने की बात कही थी।

इसके बाद 11 अप्रैल को जुमे की नमाज के बाद सैदुल अमीन दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकल गया था। उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के इनपुट पर केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की टीमों ने की।

जालंधर पुलिस ने सैदुल अमीन को भाजपा नेता के घर हुए हमले का मुख्यारोपी माना है। साथ ही उसके आतंकियों से जुड़े होने का दावा किया है। चर्चा है कि सैदुल अमीन की मां अपने वकील और परिजनों से साथ सोमवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button