मेरठ

दिवंगत फायर सर्विस कर्मियों को श्र्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 

मेरठ।  अग्निशमन सेवा सप्ताह के आयोजन में प्रथम दिन आज दिनांक 14.04.2025 को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर फायर स्टेशन पुलिस लाईन मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में शोक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राघवेन्द्र कुमार मिश्र, अग्निशमन अधिकारी पुलिस लाईन श्री रामकृपाल सिंह एवं फायर सर्विस/पुलिस लाईन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुश्पचक्र चढाकर दिवंगत फायर सर्विस कर्मियों को श्र्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा पिन फ्लैग लगाये गये।

 तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय द्वारा फायर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया जो कि फायर स्टेशन पुलिस लाईन मेरठ प्रारम्भ होकर अम्बेडकर चौराहा, कमिश्नरी चौराहा जीरो माईल्स, बेगमपुल, ईव्ज चौपला, हापुड अड्डा, सोहराबगेट बस अड्डा, तेजगढी चौपला, जेल चुंगी व सीताराम पुलिया से होते हुए पुलिस लाईन गेट नं0-04 से वापस फायर स्टेशन तक निकाला गया। 

 इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा बताया कि दिनांक-14.04.1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई, जिसमे काफी मात्रा में विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण रखे हुए थे। इस घटित भीषण अग्निकाण्ड पर काबू पाने की कोशिश मेंं 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिये प्रति वर्ष 14 अप्रैल को ‘‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’’ एवं उसी दिन से एक सप्ताह तक ‘‘अग्निसुरक्षा सप्ताह’’ मनाया जाता है। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button