जिप सदस्य अरशद वहाव ने फंसिया में किया पुलिया का शिलान्यास।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
बसंतराय (गोड्डा):– बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बोदरा पंचायत अंतर्गत फंसिया गांव में कब्रिस्तान के पास दाढ़ में पुलिया का जिला परिषद पंचायती राज विभाग से स्वीकृत किया गया है। पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप सदस्य अरशद वहाब ने किया। 15 वे वित्त से पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर जिप सदस्य अरशद वहाब ने कहा कि इस पुलिया के बन जाने से गांव के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। हर गांव मुख्य सड़क से जुड़े इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।क्षेत्र के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी मानते हुए हर संभव प्रयास किया जायेगा। इस पुलिया का निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा वर्षों से मांग किया जा रहा था। पुलिया के शिलान्यास से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया। कहा की पुलिया निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर संवेदक के ऊपर उचित करवाई कि जाएगी। पुलिया का निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा।मौके पर ग्रामीणों की भरी उपस्थिति देखी गई।