मानव तस्करी मामले में एक महिला गिरफ्तार, अवैध लॉटरी मामले में दो व्यक्ति को भेजा जेल

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ नगर थाना में दर्ज अलग-अलग कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल अवैध लॉटरी विक्रय मामले के नगर थाना में दर्ज कांड के प्राथमिकी दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है। साथ ही मानव तस्करी मामले में एक सातिर महिला भी नगर थाना पुलिस के गिरफ्त में आ चुकी है। पाकुड़ नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज के द्वारा साझा की गयी के मुताबिक अवैध लॉटरी कारोबार मामले में नगर थाना पाकुड़ में दर्ज कांड के दो प्राथमिकी अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया है। जबकि सातिर महिला जो पांच बच्चियों को ले जाने का गुप्त सूचना मिली थी के अनुसार तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं अन्य सहायता के माध्यम से उड़ीसा के ब्रह्मपुर में गठित जांच टीम भेजकर रिस्क्यू कर सभी बच्चों को सुरक्षित नगर थाना पाकुड़ लाया गया एवं इस कांड में संलिप्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने साझा किया कि सभी बच्चीयों को CWC के पास प्रस्तुत करके उसके अभिभावक को सौंप दिया गया। प्रभारी ने बताया कि वृतांत को ले विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ पाकुड़, नगर थाना (कांड संख्या 107/25) में प्राथमिकी दर्ज की गई है।