अमरोहा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:एसपी ने 15 अधिकारियों के तबादले किए, लापरवाह थाना प्रभारियों की थानेदारी छीनी

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनन्द ने बीती रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने सात इंस्पेक्टर और आठ दरोगा के तबादले के आदेश जारी किए हैं। साथ ही लापरवाह थानेदारों की थानेदारी भी छीन ली है
अमरोहा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:एसपी ने 15 अधिकारियों के तबादले किए, लापरवाह थाना प्रभारियों की थानेदारी छीनी
रोहित कुमार प्रजापति | अमरोहा10 घंटे पहले
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनन्द ने बीती रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने सात इंस्पेक्टर और आठ दरोगा के तबादले के आदेश जारी किए हैं। साथ ही लापरवाह थानेदारों की थानेदारी भी छीन ली है।
गजरौला थाने की कमान पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान को सौंपी गई है। इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह को गजरौला कोतवाली प्रभारी से IGRS प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर वरुण कुमार को प्रभारी 112 से हसनपुर का इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह को रजबपुर से आदमपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह को हसनपुर से डॉयल 112 का प्रभारी नियुक्त किया गया है। दरोगा सुक्रमपाल राणा को आदमपुर से रहरा थाने का प्रभारी बनाया गया है।
महिला दरोगा अलका चौधरी को रहरा थाने से फीडबैक/फॉलोअप सैल की प्रभारी बनाया गया है। महिला दरोगा कोमल तोमर को कोट चौकी से रजबपुर थाने की प्रभारी नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर शौकेंद्र सिंह को अपराध शाखा से सोशल मीडिया सैल का प्रभारी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी को सोशल मीडिया सैल से एसपी पीआरओ बनाया गया है। दरोगा कुमरेश त्यागी को हसनपुर से सम्मन सैल का प्रभारी और दरोगा सोमेंद्र सिंह को सम्मन सैल से अपराध शाखा में भेजा गया है। दरोगा सतेंद्र कुमार को मनौटा से कोट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा ईशम सिंह को गजरौला से मनौटा चौकी का प्रभारी और दरोगा निशांत राठी को स्वाट टीम से हसनपुर थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

