एसएसपी ने थाना आंवला का किया वार्षिक निरीक्षण

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली श्री अनुराग आर्य द्वारा थाना आंवला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक, निर्माणाधीन बिल्डिंग आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया। थाने के अभिलेखों का रख रखाव सही/ठीक ठाक पाया गया और अभिलेखों को अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा थाने की साफ सफाई सही पाये जाने पर पुलिस कर्मियों की प्रसंशा की गयी। अपराध, जनसुनवाई व शासन की प्राथमिकताओं की समीक्षा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा शीतकालीन के दृष्टिगत थाना चौकीदारों, होमगार्ड, पीआरडी कर्मियों को कम्बल वितरित किये गये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा प्रचलित विवेचनाओं का निस्तारण कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाने व जागरूक करने के क्रम में थाना क्षेत्र की महिला अध्यापक रंजना सिंह व छात्रा अंशिका सिंह को मोमेंटो/शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
तत्पश्चात थाना आंवला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं, व्यापार मण्डल, किसानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मौजूद थाना क्षेत्र के व्यक्तियों से पुलिस की कार्यशैली को लेकर फीडबैक लिया गया, जिसमें सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा थाने की कार्य प्रणाली सकारात्मक बातें बताई गयी तथा अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में भी पहले से बेहतर कार्य हुआ है, प्रभारी निरीक्षक आंवला को शिकायतकर्ताओं के साथ सभ्य व्यवहार करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ता के क्रम में जनता के व्यक्तियों द्वारा थाना क्षेत्र में यातायात अतिक्रमण की समस्या बतायी गयी, जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात, बरेली के नेतृत्व में टीम द्वारा मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना आंवला पर नियुक्त निम्न पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये पुरस्कृत किया गया।