झामुमो की 13वें महाधिवेशन का हुआ आगाज, कार्यकर्ताओं में सीएम हेमन्त सोरेन ने किया ऊर्जा का संचार

एनपीटी झारखण्ड ब्यूरो
झारखण्ड राजधानी रांची स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दो दिवसीय 13वें महाधिवेशन का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। जिसमें राज्य के लगभग सभी जिलों से झामुमो के काफी संख्या में वरीय पदाधिकारीगण शामिल हुए। महाधिवेशन में पाकुड़ जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, उपाध्यक्ष हाजी समाद अली, उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम, युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी, मुस्लेहुद्दीन शेख, मोतीलाल हसदा व अफताब आलम समेत झामुमो पाकुड़ इकाई के लगभग 170 से अधिक वरीय पदाधिकारीगणों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। साथ ही साहिबगंज जिलाध्यक्ष भी झामुमो के साहेबगंज इकाई के साथ ससमय- अवधि में ही शिरकत की। वही टाना भगत इंडोर स्टेडियम में झामुमो के आयोजित दो दिवसीय 13वें महाधिवेशन में काफी तादाद में राज्य के सभी जिलों से आये सक्रिय पदाधिकारीगोणों की समावेश पार्टी संगठन की मजबूती जगजाहिर रहा। वही महाधिवेशन के बतौर मुख्यातिथि सीएम हेमन्त सोरेन के पहुंचते ही खचाखच भरे झामुमो पदाधिकारीगणों समेत अन्य की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरी स्टेडियम गूंज उठी। समाचार लिखे जाने तक सीएम हेमन्त सोरेन महाधिवेशन में राज्य भर से आये उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्टी संगठन को और सशक्त बनाने की ऊर्जा संचार किया। उन्होंने उपस्थित झामुमो पदाधिकारीगणों को सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों का ध्यानाकर्षण कराया। साथ ही पार्टी की लक्ष्य और उद्देश्य का विस्तृत कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित झामुमो के कर्मठ वर्करों समेत पदाधिकारीगणों में एक सकारात्मक ऊर्जा को संचारित किया। इस दौरान पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक एमटी राजा, विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी अन्य समेत हजारों झामुमो के सक्रिय पदाधिकारीगण महाधिवेशन में मौजूद रहे।