डा.भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर शाहाबाद मैं निकली गई शोभा यात्रा

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहाबाद। 17 मार्च 2025 को नगर पंचायत शाहाबाद मैं बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर जयंती का आयोजन किया गया।बाबा साहब की 134 वी जयंती के शुभ अवसर पर जय भीम के उदघोष के साथ बहुजन समाज के सभी महापुरुषों के जीवन गाथा के माध्यम से सभी को उनके बताये गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया इस अवसर पर माँ रमाबाई के त्याग व बलिदान के बारे मैं समझाया शोभा यात्रा का सुभारम्भ विजय पाल सिंह पूर्व मैनेजर प्रथमा बैंक ने फीता काटकर किया जनसभा की अध्यक्षता राजकुमार गुप्ता रही, समिति के संरक्षक रामभजन मास्टर ने बात को रखते हुऐ समाज मैं ब्याप्त अनेकों कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया, अध्यक्ष माधो राम पूर्व एरिया मैनेजर प्रथमा बैंक ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालते हुऐ समाज को मजबूत होने पर जोर दिया , सतपाल सिंह, बसंत कुमार, राजीव कुमार,लाल बहादुर मास्टर, प्यारे लाल, व अनेकों संगठन के भारी संख्या मैं पदाधिकारी व समाज सेवी मौजूद रहे।