मथुरा-व्रन्दावन जाने बाली सड़क की राह हुई आसान

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। मथुरा-वृंदावन जाने वाले ट्रैक के स्थल पर सड़क बनने की राह आसान होती दिख रही है। मंगलवार को रेलवे के अधिकारी ट्रैक वाले स्थल से सामान हटवाते दिखे। यहां 2 साल पहले रेल लाइन का काम स्थानीय लोगों के विरोध के कारण रोक दिया गया था। सांसद हेमा मालिनी ने रेलवे की जमीन पर सड़क बनाने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। जिस पर उन्होंने सहमति दे दी थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से सौंख तिराहे के पास रखा रेलवे लाइन का सामान हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पुराना सामान स्टोर में जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन की भूमि पर सड़क बनाने की चर्चा चल रही है इसलिए रेलवे अपना सामान हटाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर कई महीनों से ऐसा ही रेलवे का सामान रखा है उन्होंने कहा कि लोगों ने रेल लाइन नहीं बिछाने को लेकर विरोध किया था, अगर लाइन यहां पर बिछ जाती तो लोगों को काफी परेशानी होती। सौंख के पास रहने वाले सुखदेव ने कहा कि मथुरा-वृंदावन 12 किलोमीटर मार्ग पर रेल लाइन की जरूरत पहले से ही नहीं थी, लेकिन रेलवे अधिकारी लाइन बिछाने पर लगे हुए थे। रामप्रकाश का कहना है कि अब सांसद की पहल के बाद सामान हटना शुरू हुआ है इससे यह स्पष्ट होता है कि अब यहां पर सड़क बनने की राह आसान हो गई। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे विभाग अपना सामान हटाकर दूसरे जगह रख रहा होगा।