रुपए की खातिर युवक को उतारा मौत के घाट, उतार शव जंगल में फेंका

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव भटावली में बुधवार की सुबह एक युवक का शव लावारिस हालत में मिला था। उसके गले में एक कपड़ा लिपटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
बुधवार को सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के भटावली में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। जिसको पुलिस ने अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम कराया और उसकी शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था। जिसकी आज शिनाख्त हो गई है।मृतक का नाम आसिफ उर्फ गटुवा(25) था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी फैजान उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बेचे गए मोबाइल के तीन हजार रुपये हड़पने के लिए हत्या करने की बात स्वीकार की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से हुई मौत,उलझी पुलिस
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया था जिसकी रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना आया है। ऐसे में पुलिस आरोपी के कबूलनामे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बीच उलझ गई है। अब पुलिस आरोपी से और कड़ाई से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने में जुटी है।
कस्बा पाकबड़ा का रहने वाला था मृतक
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव भटावली में बुधवार की सुबह एक युवक का शव लावारिस हालत में मिला था। उसके गले में एक कपड़ा लिपटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे, जिसे देखने के बाद पाकबड़ा के मोहल्ला जुमेरात का बाजार निवासी उवैस अपने चाचा अजहर अली के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा और मरने वाले की शिनाख्त अपने भाई आसिफ उर्फ गटुआ(25) के रूप में की।
मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मृतक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आसिफ उर्फ गटुवा पाकबड़ा में शराब की दुकान के पास ठेला लगाकर जलेबी बेचता था। उसने मोहल्ले में ही रहने वाले फैजान उर्फ लक्की को एक मोबाइल फोन तीन हजार रुपये में बेचा था। मंगलवार की शाम आसिफ अचानक गायब हो गया। जिसकी तलाश भी की गई थी। गुरुवार की सुबह व्हाट्सएप ग्रुप पर आसिफ की फोटो देखी थी। इसके बाद पुलिस से बात की गई है।
प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने दी जानकारी
घटना पर सिविल लाइन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना का कहना है कि बुधवार को एक युवक का शव थाना क्षेत्र के गांव भटावली में मिला था। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया था। मृतक की शिनाख्त के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। इसके बाद कस्बा पाकबड़ा के रहने वाले उवैस ने थाने आकर बताया कि मृतक उसका भाई है। उसने पुलिस को तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।