मुंहबोले भाई के साथ महिला रफूचक्कर

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर पाली । थाना पाली अंतर्गत एक महिला अपने मुंह बोले भाई के प्रेमप्रसंग में पढ़कर अपने दो साल के बच्चे को अपने पति के पास छोड़कर भाग गयी । परेशान पति पहले अपने स्तर से उसकी तलाश करता रहा लेकिन जब कहीं कोई सुराग न लगा तो वह अपने दो साल के मासूम बच्चे के साथ पुलिस की शरण में जा पहुंचा , जहां वह गुहार लगा रहा है कि उसकी पत्नी की खोजबीन करायी जाए ।
पीड़ित पति ने बताया कि उसके घर एक युवक का आना जाना बना रहता था , जिसे उसकी पत्नी अपना मुंहबोला मायके वाला भाई बताती थी तो पत्नी के मायके में युवक की पूछताछ की तो वहां से बताया गया था कि आरोपी युवक उसके साथ एक ही गुरु की दीक्षा लिए है लेकिन उसे यह थोड़े ही मालूम था कि जिसे वह अपना मुंहबोला भाई बताती थी उसी के साथ एक दिन फुर्र हो जाएगी। विगत कुछ रोज पूर्व वह युवक घर आया और बोला बहिन को एक दिन के लिए मायके ले जा रहे है और पत्नी दो साल के मासूम को घर पर छोड़ चली गयी । देर रात तक जब वह अपने मायके नहीं पहुंची तो उसने अपने अन्य रिश्तेदारों में जानकारी की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला , इतना ही नहीं दोनों के मोबाइल भी बंद बता रहा है । करीब दो सप्ताह हो गए है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली । पीड़ित पति ने पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पत्नी का मुंहबोला भाई उसको बहला फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया और पत्नी की खोजबीन के साथ आवश्यक कार्यवाही की मांग की ।