करोड़ों की लागत से बनेगी पांच उच्च स्तरीय ब्रिज, क्षेत्र की सर्वांगिण विकास में बनेगा सहायक, विधायक ने निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने करोड़ों की लागत से निर्माण होने वाली उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। विधायक ने श्रीरामगढ़िया पंचायत अन्तर्गत ग्राम विशनपुर स्कूल के पास नदी में 255.923 लाख लागत से निर्माण होने वाली उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही महेशपुर एसडीपीओ कार्यालय भवन सह- आवास निर्माण कार्य समेत महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत बाबुदहा में ग्राम लोंगांव तथा सिरीशतल्ला के बीच जोंका नाला पर 246.411 लाख की लागत से निर्माण होने वाली उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इसके अलावे विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने पंचायत खॉंपुर के ग्राम राधोपाड़ा टोला शेरपुर में 324.570 लाख लाख की लागत से निर्माण होने वाली उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य समेत पाकुड़िया प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत गणपुरा के ग्राम बेड़दोल सोगले टोला और तालडीह के नाला में करोड़ों की लागत से निर्माण होने वाली उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही पंचायत बीच पहाड़ी के ग्राम चकलाडांगा एवं उदयपुर गांव के नाला में करोड़ों की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। वही शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचते ही स्थानीय लोगों के द्वारा परांगत आदिवासी रीति-रिवाज से जोरदार तरीके से विधायक का स्वागत किया गया। साथ ही ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास देख ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान जगजाहिर था। वही विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि इन उच्च स्तरीय ब्रिजों/ पुलों का निर्माण होने से क्षेत्र की कम्युनिकेशन में सुगमता तो होगा ही, साथ ही दर्जनों गांव का एक दूसरे के साथ कनेक्टिविटी होने के साथ-साथ प्रखण्ड जिला मुख्यालय के साथ भी जुड़ जायेंगे एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा। लोगों की वर्षों की आकांक्षाओं में यह ब्रिज खड़ी उतरेगी, क्योंकि दर्जनों गांव एक दुसरे से जुड़कर सीधे प्रखण्ड मुख्यालय के साथ कनेक्ट हो जायेंगे। कहा कि लोगों की सिर्फ और सिर्फ आवागमन में ही में सुगमता नहीं बल्कि कृषि क्षेत्र के अलावे ट्रांसपोर्टिंग में भी सहूलियत होगी। इस दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला सचिव माईकिल मुर्मू, पूर्व केन्द्रीय समिति सदस्य पिंकु शेख, प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, उपाध्यक्ष अनारूद्दीन मियां, प्रखण्ड सचिव जेम्स सुशील हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार साहा, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, संतोष हेम्ब्रम, बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, निरोज मड़ैया, गाजी मंडल, मो.असद, सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।