पाकुड़
विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने सड़क दुर्घटना में मृत नारायणगढ़ गांव निवासी साइमन टुडू के परिवारों से मिलकर शोक प्रकट करते हुए सांत्वना दी। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। मालूम हो कि मंगलवार की सुबह पागलानदी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत साइमन टुडू की हुई थी। वही विधायक प्रो.मरांडी ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुःख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। इस अवसर पर कई लोग मौजूद थे।