खरियानी में महामृत्युंजय महायज्ञ को लेकर 501 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा (गोड्डा) पथरगामा प्रखंड के खरियानी गांव में शुक्रवार को महामृत्युंजय महायज्ञ के शुभारंभ को लेकर धार्मिक उल्लास और भक्ति के माहौल में 501 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
हालांकि बारिश के कारण शोभायात्रा में देरी हुई, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। सजी-धजी कन्याएं कलश सिर पर लिए ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ शोभायात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा में आकर्षक घोड़े भी शामिल थे, जो यात्रा की शोभा को और बढ़ा रहे थे।
यह भव्य शोभायात्रा सापिन नदी से जल भरकर प्रारंभ हुई और खरियानी गांव पहुंची। सापिन नदी तट पर पंडित गोपाल जी महाराज, बालव्यास शास्त्री सहित अन्य विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कर जल भरा गया।
पूरे आयोजन में ग्रामीणों सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। आयोजन स्थल पर धार्मिक भक्ति और श्रद्धा का विशेष वातावरण देखने को मिला l