भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज उपजिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने गन्ना भुगतान समय पर न मिलने, सिंचाई की समस्याओं,और किसानों की खराब हुई फसलों के मुआवजे सुनिश्चित करने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया।
सत्येंद्र त्यागी ने बताया कि, क्षेत्र में नहरों में पानी न आने और बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण सिंचाई भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।, “हम सरकार से सिर्फ अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
“एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और जल्द से जल्द समाधान का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर गौरव ,इरफ़ान ,आज़ाद, इंतज़ार,हरिओम, दुष्यंत, आकाश, अकरम अली, आदि मौजूद रहे