महागामा प्रखंड के माल खदाहरा (मोहनपुर) में गायत्री महायज्ञ

गोड्डा/महगामा के माल खदाहरा में तीन दिवसीय गायत्री समूह साधना अभियान का समापन युग संगीत प्रवचन व भव्य दीप यज्ञ के साथ हो गया। इस दौरान कन्याओं के द्वारा 501 दीप प्रज्जवलित किया गया साथ ही भक्ति भजन से माहौल भक्तिमय हो गया। टोली नायक सह जिला संयोजक भवेंद्र कुमार ने बताया कि यह समूह साधना कार्यक्रम गोड्डा जिले में पहली बार संपन्न हुआ।यह कार्यक्रम नैतिक बौद्धिक, व सामाजिक क्रांति का शंखनाद है जो मानवीय संवेदनाओं को जगाकर अंधविश्वास की रूढ़ियों को तोड़ना हैं जिसमें खर्चीली शादियां, दहेज प्रथा, बलि प्रथा व नशा मुक्ति से समाज को बचाकर भारतीय संस्कृति को फिर स्थापित करना है। इसके लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी देना होगा जिससे सभ्य समाज का निर्माण हो सके और भारत को जगद्गुरु बना सके। इसके लिए फिर से घर -घर सद्बुद्धि का दीप जलाना ही होगा। गायत्री समूह साधना सद्बुद्धि का सामूहिक प्रार्थना है। यज्ञ सत्कर्म का प्रतीक है जो मानव को महा मानव बनाकर उज्वल भविष्य प्रदान कर सकता है।आज के विज्ञान युग में अगर कोई समस्या है तो वह है वैचारिक प्रदूषण है और इस वैचारिक प्रदूषण को केवल गायत्री के समूह साधना से समाप्त किया जा सकता है और राष्ट को समर्थ सशक्त बना सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्ण मुरारी साह, कैलाश मंडल,अकाल दत्ता,महेश साह, धनंजय कुमार,उषा दीदी, निरंजन कुमार, भोला साह, नन्द किशोर साह, वंदना पांडेय समेत प्रज्ञा पीठ मोहनपुर के सभी कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।