13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के कैडेटों ने चैती छठ मेला देव में निभाई महत्वपूर्ण भागीदारी।

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो
बिहार/औरंगाबाद 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद की टीम के द्वारा पूरे निष्ठा से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भास्कर की नगरी देव में चैती छठ मेला में श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहायता की ।इस टीम का प्रतिनिधित्व बटालियन के सूबेदार मिक्की प्रसाद ने किया ।उन्होंने बताया कि एनसीसी की टीम 01 – 04 अप्रैल तक अपना सहयोग दिया ।इस भारी भीड़ एवं उमस वाली गर्मी में श्रद्धालुओं की हर तरह से मदद की। एनसीसी कैडेटों ने देव के सूर्यकुंड परिसर ,देव मंदिर परिसर, थाना कंट्रोल रूम एवं सभी चौक चौराहों तथा बैरियर के पास श्रद्धालुओं की हर तरह से सहयोग तथा सहायता की । भीषण भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपना मुख्य भूमिका निभाई । एन सी सी कैडेटों ने बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलने में मदद की तथा सही रास्ते की जानकारी भी दिए एवं भीड़ में फंसे बच्चे एवं महिलाओं को निकालने में भरपुर मदद किया ।
एन सी सी कैडेटों ने विशेष कर सूर्यकुंड तालाब में अरग देते समय महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं पर विशेष निगरानी रखी ।जो भी श्रद्धालुओं को चक्कर /बेहोश होते हुए देखते ही उन्हें बाहर सुरक्षित निकालकर प्रथम उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।इस भीषण गर्मी के प्रवाह ना करते हुए नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को चैती छठ पूजा में सहयोग दिया । एन सी सी कैडेट्स की सेवा भावना के सभी नागरिकों एवं अधिकारियों ने प्रशंसा भी की। इस मौके पर 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक ने एनसीसी कैडेटों से मिलकर देव छठ मेला का जायजा लिया एवं मेला में ड्यूटी के दौरान किए गए कार्य की खुब सराहना किए। इस छठ मेला में भारी तादाद में श्रद्धालु देव पहुंचे थे उनके सहयोग हेतु 200 एनसीसी कैडेट को सुरक्षा एवं देखरेख के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था जिन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति में सभी श्रद्धालुओं को सहयोग करने में लग रहे।