पुराना बिजली तार बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महागामा(गोड्डा ): प्रखंड क्षेत्र के सरोतिया गांव के ग्रामीणों ने 10 वर्ष पुराने जर्जर बिजली तार बदलने की मांग को लेकर विरोध जताया है। इस दौरान ग्रामीण अब्दुल रहीम ने बताया कि महागामा से सरोतिया गांव तक 11 हजार वोल्ट का बिजली तार 10 वर्ष से जर्जर स्थिति में है इसके कारण बीते कई वर्षों से ग्रामीणों को बिजली समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन हल्की बारिश में भी बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है और चार-पांच दिनों तक गांव में अंधेरा छाया रहता है। बिजली समस्या के चलते गांव के बच्चे सही ढंग से पढ़ाई भी नहीं कर पाते है। वहीं घरों में लगा समरसेबल नहीं चलने के कारण पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। गांव में लगा तीन चापाकल भी महीनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसके मरम्मत को लेकर कोई प्रयास पंचायत प्रतिनिधि या विभाग स्तर से नही हो रहा है। गांव के मुख्य सड़क किनारे कई घर के ऊपर से वर्षों पहले 11 हजार वोल्ट का खींचा हुआ तार जर्जर स्थिति में है, इससे हमेशा बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि 2019 में स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष जर्जर तार को बदलने की मांग रखी गयी थी, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी आज तक नहीं बदला गया है। ग्रामीण मोहम्मद यासीन ने कहा कि 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार गिरने से गांव में कई मवेशी की मौत हो चुकी है इसके अलावा फसल भी कई बार जल गया है। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा जर्जर बिजली तार को बदलकर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में बिजली ऑफिस का घेराव किया जाएगा।